पूर्ति विभाग कार्यालय बना जंग का अखाड़ा, राशन डीलर ने खुलेआम की मारपीट

LP Live, Muzaffarnagar: कलेक्ट्रेट परिसर के सामने क्षेत्रीय पूर्ति कार्यालय में उस वक़्त अफ़रा तफ़री मच गई, जब एक राशन डीलर ने दूसरे व्यक्ति को पीटना शुरू कर दिया। राशन डीलर ने महिला कर्मचारी के सामने गाली गलोच की।

खालापार थाना क्षेत्र के किदवई नगर में इसरार की सस्ते गल्ले की दुकान है। गुरुवार दोपहर को वह कलेक्ट्रेट में स्थित क्षेत्रीय खाद्य कार्यालय में किसी काम से आया था। कार्यालय के बाहर पहले से ही मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति उसे मिल गया। पहले तो दोनों के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई। राशन डीलर इसरार ने उक्त व्यक्ति को दलाल बताते हुए उसका कालर पकड़ लिया और एक के बाद एक थप्पड़ लगाने शुरू कर दिए। वाटर कूलर के पास से डीलर उसे खींचते हुए क्षेत्रीय खाद्य कार्यालय तक ले गया। लगातार गंदी-गंदी गाली भी देता रहा। कार्यालय की महिला कर्मचारी के सामने यह हरकतें होती रही। डीलर की थप्पड़ लगाते हुए लगभग दो मिनट 16 सेकेंड की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमे डीलर इसरार कह रहा है कि उसके 550 राशन कार्ड उक्त दलाल ने कैंसल करा दिए। इस दौरान खाद्य कार्यालय के ही एक कर्मचारी ने दोनों का बीच-बचाव कराया। हालांकि पिटने वाले व्यक्ति ने एक बार भी डीलर का विरोध नहीं किया। वीडियो वायरल होने और इस घटना के बाद से यह मामला चर्चा का विषय रहा। सप्लाई इंस्पेक्टर आशीष दयाल का है कहना है कि दोनों के बीच आपसी विवाद होगा मामले की जाँच की जाएगी।
