अपराधउत्तर प्रदेश
FST टीम ने चरथावल में पकड़े 1.50 लाख रुपये


LP Live, Muzaffarnagar: एफएसटी टीम तथा थाना चरथावल पुलिस की अवैध धन परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान पुलिस चैकिंग में 150000 रुपये जब्त किए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत चरथावल में एफएसटी टीम तथा थाना चरथावल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दौराने पुलिस चैकिंग बिरालसी चौकी के पास सेे 01 स्फ्विट से 1,50,000 रूपये जब्त किये गये। उप

पुलिस ने बताया, कार सवार व्यक्ति जतिन चौधरी पुत्र सुमनपाल निवासी श्री कृष्णा मन्दिर तिलवारी पट्टी जनपद बागपत से उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका ओर न ही धनराशि के स्रोत से सम्बन्धित कोई प्रपत्र दिखा सका। टीम में सुरेन्द्र सिंह (स्टैटिक मजिस्ट्रेट), उ0नि0 श्री राजू सिंह, राहुल कुमार, दिलीप कुमार शामिल रहे।
