अपराधउत्तर प्रदेश
शाहनवाज राणा और कादिर राणा की बेटी सहित पांच गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में राणा स्टील पर सेंट्रल जीएसटी की छापेमारी में टीम के साथ अभद्रता करने पर हुई कार्रवाई।
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में राणा स्टील पर पहुंची मेरठ की डीजीजीआई (DGGI) टीम के अधिकारियों से अभद्रता करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। राणा स्टील के अंदर से ही पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, पूर्व सांसद कादिर राणा की दो बेटी सादिया राणा, सारिया राणा और सद्दाम राणा को गिरफ्तार किया गया है। उधर, कादिर राणा बेटे शाह मौम्मद सेंट्रल जीएसटी की हिरासत में है। डायरेक्टर जनरल जीएसटी इंटेलिसेंस अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई हुई है। एसपी सिटी सत्यनाराण प्रजापत ने बताया कि फिलहाल चार लोग पुलिस की हिरासत में है।