जिला अस्पताल परिसर में लगे विद्युत मीटर में आग से अफरातफरी


LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर के स्वामी कल्याण देव चिकित्सालय (जिला अस्पताल) परिसर में बने ब्लड बैंक के बाहर लगे विद्युत मीटर में आग लग गई। तेज आवाज के साथ लगी आग से ब्लड बैंक की विद्युत सप्लाई ठप हो गई। ब्लड बैंक कर्मचारियों ने काफी मसक्कत के साथ आग बुझाई।

शुक्रवार की सुबह से ही बारिश के कारण ब्लड बैंक के बाहर लगा विद्युत मीटर भीगता रहा। दोपहर के समय लोड बढ़ने पर अचानक मीटर में ब्लास्ट हुआ, इसके बाद वहां तारों में आग लग गई। तारों में लगी आग विद्युत मीटर तक पहुंची। आग के कारण विद्युत मीटर का प्लास्टिक कवर सहित मीटर पूरी तरह जल गया। ब्लड बैंक कर्मचारियों ने लाइट कट कर आग को बुझाया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई, इसके बाद मीटर बदलकर लाइट चालू कराई गई। इस कारण करीब एक घंटे से अधिक ब्लड बैंक में विद्युत सप्लाई बाधित रही। ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. पीके त्यागी ने बताया कि शुक्रवार को किसी वजह से मीटर में आग लग गई थी, मीटर बदलवाकर सप्लाई चालू कराई गई है।
