किसान की धारदार हथियार से कटकर हत्या

LP Live, Muzaffarnagar: मंसूरपुर के गांव सोहजनी तगान में घर में सो रहे किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। शव देखकर मृतक के छोटे भाई ने पुलिस को सूचना दी। हत्या को लेकर एसपी सिटी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। फाेरेंसिक व डाग स्क्वायड टीम ने जांच शुरू की। काफी देर तक ग्रामीण मौके पर हंगामा करते रहे। अफसरों ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया।
मुजफ्फरनगर मंसूरपुर के गांव सोहजनी तगान निवासी किसान संदीप त्यागी (54) पुत्र गुरुदत्त त्यागी मंगलवार शाम को खाना खाने के बाद घेर में साेने चले गए थे। सुबह मृतक के छोटे भाई अजय त्यागी ने उनका खून से सना हुआ शव देखकर शोर मचा दिया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। संदीप की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या की गई है। हत्याकांड को लेकर इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी पुलिस के साथ घटना स्थल शव उठाने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। हंगामे होने पर एसपी सिटी सत्यानारायण प्रजापत, सीओ खतौली डा. रवि शंकर को भी पहुंचना पड़ा। डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर बुलाई गई। एसपी सिटी ने लोगों को समझाकर शांत किया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि इस घटना के खुलासे को तीन टीम गठित की गयी है।
