चुनाव में पकड़ी गई अवैध हथियारों की फैक्ट्री


LP Live, Muzaffarnagar: लोकसभा चुनाव में विघ्न डालने के लिए तैयार किए जा रहे अवैध हथियार शहर कोतवाली पुलिस ने एक खाली मकान से बरामद किए है। अवैध हथियार तैयार कर रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने मकान से पिस्टल, रिवाल्वर, बंदूक व अवैध तमंचे बरामद किए है। पुलिस ने अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी मकान से बरामद किए है। अवैध हथियार की फैक्ट्री पकडने वाली टीम को एसएसपी ने दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है। शहर कोतवाली पुलिस ने सम्राट स्कूल से पहले बंद बाउंड्री कालोनी के पीछे खाली पडे यादराम के मकान मिमलाना रोड से अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकडी है। पुलिस ने बताया कि टीम ने मौके से अवैध हथियार बनाने वाले जावेद निवासी खालापार, शमशाद निवासी दक्षिणी खालापार, दानिश निवासी मोहल्ला किदवईनगर व तसलीम निवासी गांव दतियाना थाना छपार को गिरफ्तार किया है। अवैध हथियार बनाने में शामिल वसीम निवासी मोहल्ला अम्बा विहार फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने मौके से पांच पिस्टल,3 रिवाल्वर 32 बोर,13 तमंचे व एक बंदूक को बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ मंें आरोपी जावेद ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में अवैध हथियारों की मांग बढ जाती है। जिस कारण सभी ने मिलकर अवैध हथियारों की फैक्ट्री लगाई जाती है। फरार आरोपी वसीम अवैध पिस्टल खरीदकर लाता है। आरोपी शमशाद व तसलीम द्वारा नए तंमचे बनाते है व पुराने अवैध हथियारों की मरम्मत भी करते है। दानिश व जावेद अवैध हथियार खरीदने के लिए ग्राहक लेकर आते है। अवैध हथियारों को अच्छे दामों में बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते है। पुलिस ने गिरफ् तार आरोपियों का चालान कर दिया है।
