

LP Live, New Delhi: रेलवे बोर्ड द्वारा ओडिशा रेल हादसे की जांच सीबीआई को सौंपी है, जिसके लिए सीबीआई टीम जांच के लिए बालासोर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि सीबीआई ने कहा कि बालासोर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में टीम को मिली दर्ज प्राथमिकी में रेलकर्मियों की संलिप्तता का जिक्र नहीं है।
सूत्रों के अनुसार रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस रेल दुर्घटना रेल सुरक्षा आयुक्त की जांच के आधार पर इसकी जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी और रेलवे बोर्ड ने जांच के लिए सीबीआई से कराने का फैसला किया था। जांच के लिए सीबीआई की ओडिशा पहुंची टीम के अनुसार उन्हें रेल हादसे के बारे में दर्ज प्राथमिक रिपोर्ट मिली है, जिसमें रेलवे कर्मचारियों की संलिप्तता की कोई बात नहीं कही गई है। जबकि अभी सीबीआई ने इस संबन्ध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया है। फिलहाल सीबीआई की टीम बालासोर में घटना स्थल पर जांच पड़ताल करने में लगी, जिसमें प्रत्यक्षदर्शियों के अलावा रेलवे कर्मचारियों के बयान भी दर्ज कराए जाएंगे।
रेलवे ने दर्ज कराई प्राथमिकी
सीबीआई के अनुसार कटक के ओपीएस एसडीआरपीओ रंजीत नायक की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें कहा गया है कि 2 जून को शाम 6:55 बजे ट्रेन संख्या-12841 हावड़ा-चैनल कोरोमंडल एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या-12864 यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के बीच टक्कर के कारण दोनों ट्रेनों के डिब्बे पलट गए, जिससे सैकड़ों यात्रियों की मौत हो गई। रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी की धारा 337, 338, 304ए और 34 और रेलवे अधिनियम की धारा 153, 154 और 175 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इससे पहले रेल मंत्री ने इस रेल हादसे को लेकर विपक्ष की इस्तीफे की मांग करने लगा, जिसके कारण सीबीआई की जांच कराकर रेलवे की ओर से रही खामियों को उजागर किया जा सकेगा। गौरतलब है कि ओडिशा ट्रेन हादसे में करीब 280 लोगों की मौत हो गई और एक हजार से ज्यादा घायल हुए हैं, जिनमें अधिकांश का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
