अपराध
कुत्ते के हमले से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल


LP Live, Desk: शाहपुर कस्बे में कुत्ते ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। हमले से वह लहूलुहान हो गया। नागरिकों ने बड़ी मुश्किल से बुजुर्ग को कुत्ते से छुडाया। शाहपुर के कस्यावान निवासी दिलशाद बसी रोड पर कब्रिस्तानों में अपनी बकरियों को चरा रहा था। पीछे से अचानक आए कुत्ते ने दिलशाद पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बुजुर्ग के मुंह तक हमला कर उसक लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर राहगीरों व दुकानदारों ने लाठी के बल पर कुत्ते को भगाया। घायल का सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। घायल का कहना है कि कुत्ते ने हमला कर उसके हाथ को अपने जबड़े में जकड़कर नहीं छोड़ा, जिससे व गंभीर घायल हो गया है। आसपास के लोगों ने कुत्ते के तलाश की, लेकिन वह नही मिला।
