रिश्वत लेकर भी डाक्टर ने किया गलत आपरेशन, सीएमएस ने बैठाई जांच
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल में पहुंचकर कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया।सीएमएस दफ्तर में पहुंचे लोगों ने अस्पताल की एक महिला चिकित्सक पर रिश्वत लेने के बाद भी गलत आपेरशन करने का आरोप लगाया है।सीएमएस ने पीड़िताें की शिकायत पर जांच के लिए तीन सदस्य टीम गठित की है। हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि चिकित्सक के साथ तीन अस्पताल के कर्मयारी भी रिश्वत लेने में शामिल है।
तितावी थाना क्षेत्र के गांव धौलरा निवासी महिला बबिला का आपरेशन होना था।तीमारदारों ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में तैनात एक महिला चिकित्सक व तीन कर्मचारियों ने मिलकर उनसे 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी। रिश्वत देने के बाद भी अप्रैल महीने में महिला बबली का आपरेशन गलत कर दिया गया, जिस कारण तुंरततीमारदारों को महिला को लेकर मेरठ के अस्पताल में जाना पड़ा। इस कारण उन्हें जिला अस्पताल में चिकित्सक की शिकायत करने में समय लग गया।सीएमएस ने तीमारदारों से लिखिल शिकायत लेकर मामले में जांच बैठा दी है।
सीएमएस डा. राकेश सिंह का कहना है कि अस्पताल की एक महिला चिकित्सक पर रिश्वत लेने तथा गलत आपरेशन करने का आरोप लगा है। इस मामले में जांच टीम गठित की गई है। जांच की जाएगी कि किस मर्ज का आपरेशन हुआ था और कब हुआ था। कर्मचारियों के भी बयान दर्ज होंगे।