अपराधउत्तर प्रदेश
डीएम ने अपने बाबू को किया निलंबित


LP Live, Meerut: मेरठ कलक्ट्रेट में जे-1 के पद के लिपिक विपिन कुमार को डीएम दीपक मीणा ने निलंबित कर दिया। लिपिक पर लगाए आरोपों की जांच शुरू हो गई है। ग्रामीणों ने उस पर लखवाया से सरधना रोड पर गांव घसौली में अवैध कालोनी काटने व 70 प्लाट बिक्री करने का आरोप लगाकर हंगामा किया था। अनुसूचित जाति के लोगों से पट्टे की जमीन खरीदकर लखवाया-सरधना मार्ग पर करीब नौ हजार वर्ग मीटर भूमि पर अवैध कालोनी काटी गई थी। डीएम ने शिकायत के बाद लिपिक पर कार्रवाई की है।
