Uncategorized

परिषदीय स्कूलों के उपर से गुजर रही बिजली लाइन को लेकर डीएम सख्त

मुजफ्फरनगर के विकास भवन में हुई मिशन प्रेरणा फेस के अंतर्गत समीक्षा बैठक, परिषदीय स्कूलों में विद्युत सुरक्षा को लेकर चिंतित दिख अफसर

LP Live, Muzaffarnagar: विकास भवन सभागार में मिशन प्रेरणा फेस 2 निपुण भारत के अंतर्गत जिला अनुश्रवण समिति एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

 

शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के लिए एक सप्ताह का समय:              भवन में हुई बैठक में जिला अनुश्रवण समिति एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स के सम्मानित सदस्यगण, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा, एमडीएम, एसआरजी पटल के कर्मचारी व विभागीय अधिकारियों से रिपोर्ट ली गई। इस दौरान संचालित विभागीय कार्यक्रम मासिक निरीक्षण की विस्तृत समीक्षा कर डीएम उमेश मिश्रा, सीडीओ संदीप भागिया ने निर्देश दिए। बैठक में शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित परिषदीय विद्यालयों को मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं, टायलिंग ऑन क्लासरूम, फर्नीचर आपूर्ति, बाउंड्रीवॉल निर्माण आदि कार्य सामंजस्य स्थापित करते हुए एक सप्ताह के अंदर शत- प्रतिशत पूर्ण करा लिये जाएं।

 

बिजली की लाइनें शिफ्ट करने के लिए होगी समीक्षा, खंबे हटेंगे                    सीडीओ ने बीएसए को निर्देश दिए कि विद्यालय भवन व परिसर के ऊपर से जा रहे हाई टेंशन विद्युत लाइन शिफ्टिंग के संबंध में समीक्षा की जाए। हटवाने के लिए विद्युत विभाग से एस्टीमेट लिया जाए। जीर्ण-शीर्ण भवनो के ध्वस्तीकरण उपरांत विद्यालयों के पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति करे। खंड शिक्षा अधिकारी का दायित्व निर्धारित करते हुए कार्य नहीं होने पर वेतन से कटौती करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि विद्यालय में जहां बिजली के खंभे लोहे के लगे हैं, चेंज करा लें अथवा उन पर सुरक्षा की दृष्टि से 5 फीट ऊंचाई तक पालीथिन बंधवा दी जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। बीईओ को यह भी निर्देश दिए कि परिषदीय विद्यालयों मे अध्यनरत बच्चों को मध्यान भोजन वितरण के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को भी एमडीएम के अंतर्गत खाना अवश्य उपलब्ध कराया जाए। आंगनबाड़ी केंद्र का कोई भी बच्चा खाना खाने से वंचित न रहे। इस दौरान बीएसए संदीप कुमार, डीआईओएस राजेश श्रीवास सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button