उत्तर प्रदेशलाइफस्टाइल- बाल जगत, महिला जगतसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म
29 साल से धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह ने लगाई महाकुंभ में डूबकी


LP Live, Paryagraj: भ्रष्टाचार व भूमाफियाओं के विरुद्ध 29 साल से दुनिया के सबसे लंबे धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह ने गुरुवार को प्रयाग महाकुंभ में डूबकी लगाई। उन्होंने स्नान के साथ सूर्य नमस्कार किया। वह शुद्धि व आत्मशक्ति हेतु 9 दिन का कल्पवास कर पूजा अर्चना करेंगे। भारतीय अखाड़ा परिषद की धर्म संसद महामंडलेश्वर व साधु संतों से भेट कर भ्रष्टाचार व भूमाफिया, रिश्वतखोरी आदि बुराइयों की समाप्ति के लिए मिलकर चर्चा करेंगे। बता दें मास्टर विजय सिंह 29 वर्ष से भू-माफिया के खिलाफ मुजफ्फरनगर में धरने पर बैठे हैं।
