पुलिस पर कार्रवाई ना करने के आरोप में प्रदर्शन
LP Live, Muzaffarnagar: भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति के नेतृत्व में सोमवार को अति पिछड़ा वर्ग समाज के सैकड़ों लोगों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान समाज के लोगों ने तिलोरा निवासी शौकीन प्रजापति पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस पर आरोपितों को बचाने का आरोप लगाया है। इस दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय को ज्ञापन भी दिया है।
एसपी सिटी को दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया कि तीन दिन पूर्व जानसठ के तिलोरा गांव में कुछ दबंगों ने घर में घुसकर शौकीन प्रजापति पर जानलेवा हमला किया था। इस दौरान शौकीन को गोली मार दी थी, जिससे शौकीन को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया था। ज्ञापन में मांग की है कि जल्द ही पुलिस द्वारा बचाए जा रहे आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए। चेतावनी दी गई कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो मोर्चा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में रामनिवास प्रजापति, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रभात प्रजापति, मोहित प्रजापति, राकेश, कश्यप विनीता, सुनीता, मोहित ,सोनू, प्रजापति अर्जुन, अभिषेक प्रजापति, ऋषिपाल प्रजापति आदि मौजूद रहे।