Uncategorizedउत्तर प्रदेशशिक्षा

40 किलोवाट सोलर ऊर्जा से जगमगाएगा एसडी डिग्री कॉलेज

गुलशन पॉलिओल्स लिमिटेड की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर अदिति पसारी ने उद्घाटन किया

LP Live, Muzaffarnagar: जनपद के एसडी डिग्री कॉलेज परिसर में 40 किलो वाट के सोलर पैनल का शुभारंभ किया गया। गुलशन पॉलिओल्स लिमिटेड की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर अदिति पसारी ने इसका उद्घाटन किया।  उन्होंने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

बृहस्पतिवार को डॉ सीके जैन सचिव एसडी कॉलेज एसोसिएशन द्वारा महाविद्यालय को उपहार स्वरूप दिए  40 किलोवाट के सोलर पैनल का उद्घाटन अदिति पसारी जी, ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, गुलशन पॉलिओल्स लिमिटेड ने किया। सर्वप्रथम महाविद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि  अदिति पसारी का भव्य स्वागत किया गया। महाविद्यालय की डीन प्रोफेसर अलका बंसल  द्वारा मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय कराया गया। मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर सोलर पैनल का उद्घाटन किया।  इस अवसर पर मंचसीन व अन्य विशिष्ठ अतिथियों में  अशोक तायल,  अवधेश गोपाल,  अनिल कुमार सिंह,  लाल बहादुर जैन जी,  रोहित कुमार को पौधे देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय के सचिव अखिलेश दत्त द्वारा सभी को शुभ आशीष वचन दिया गया, प्राचार्य डॉक्टर सुधीर पुंडीर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच का सफल संचालन डॉ ममता श्याम ने किया। कार्यक्रम को भव्य बनाने में डॉ राजेश, डॉ दानवीर, डॉ सतीश त्यागी, डॉ एस.एन. सिंह, डॉ विजय लक्ष्मी, डॉ निकिता, डॉ अजय पाल, डॉ अरुणिमा रानी, डॉ वंदना त्यागी, डॉ संगीता सिंघल, डॉ शेखर चंद, डॉ संजय अरोड़ा, डॉ अरविन पंवार, डॉ मानवेंद्र, डॉ मदन पाल,  आशना, शिवानी, शुभी,  अजय, डॉ पीयूष शर्मा, डॉ अंशुल शर्मा, डॉ संदीप कुमार, डॉ नितिन कुमार, डॉ नागेंद्र चंद्रमणि, सुखपाल सिंह, डीके जैन, अंशुल भूषण, रवि, अरुण शर्मा आदि की सहभागिता रही।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button