श्रीराम कालेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर वाद-विवाद प्रतियागिता
LP Live, Muzaffarnagar: श्री राम कालेज के व्यवसाय एवं प्रबंधन विभाग मे सोमवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। इसका मुख्य शीर्षक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूत, वर्तमान और भविष्य मे होने वाले प्रयोग और अनुप्रयोग पर चर्चा रहा। इस अवसर पर प्रतियोगिता हुई, जिसमें छात्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला।
कार्यक्रम में कालेज के मीडिया प्रभारी रवि गौतम ने बताया, प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों ने जाना कि किस तरह जान मैकार्थी ने 1955 मे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मानव जीवन मे लाने का उद्देश्य क्या था? लेकिन वर्तमान समय मे इसका प्रयोग किस उद्देश्य से किया जा रहा है तथा आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस का प्रयोग सर्तकतापूर्वक किस तरह किया जा सकता है। इसमें छात्रों को बताया गया कि किस तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने मानव जीवन को सुगम और सरल बना दिया है तथा विद्यार्थियों के जीवन पर इसका क्या प्रभाव पडा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से मानव जीवन को बहुत राहत मिली है तथा कार्य करने की कार्यशैली मे बहुत ज्यादा परिवर्तन आया है, जो कार्य को करने मे पहले कुछ दिन-महीनों का समय लगता था। इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान अक्षित गोयल, द्वितीय स्थान निखील कुमार व तृतीय स्थान श्रुति अरोरा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर कालेज की अध्यक्षा डा. पूनम शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा उनको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उचित प्रयोग के बारे मे जानकारी दी। प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियो को बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रबंधन का जीवन मे किस प्रकार उपयोग मानव जीवन को सरल बनाता है। कार्यक्रम के दौरान व्यवसाय एवं प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता पंकज कुमार कौशिक, हिमांशु वर्मा, सागर शुक्ला, अंकुश रावल, जतिन सिंघल, मुद्रा मित्तल, ममता मित्तल, निशी ठाकुर, हंशिका जैन, निवेदिता पाण्डेय, पूनम शर्मा आदि माजूद रहे।