कड़ी निगरानी में हुई सीयूईटी परीक्षा, जानिए कितने रहे अनुपस्थित
एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में रहे सबसे ज्यादा अभ्यर्थी पंजीकृत
LP Live, Muzaffarnagar: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) परीक्षा बुधवार को मुजफ्फरनगर में छह परीक्षा केंद्रों पर हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 7870 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे, जिसमें 6251 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी, जबकि 1691 अभ्यर्थी पंजीकरण के बाद केंद्रों पर परीक्षा देंने नहीं पहुंचे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
ग्रेजुएशन के एडमिशन के लिए बुधवार से सीयूइटी परीक्षा शुरू हो गई। पहले दिन हुई परीक्षा के लिए अभ्यर्थी केंद्रों पर पहुंचे। जिले में छह विद्यालयों को बनाए गए केंद्रों पर चार पालियों में अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं हुई, जिसके लिए अलग-अलग अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। सबसे ज्यादा अथ्यर्थी वसुधंरा रेजीडेंसी स्थित एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में पंजीकृत थे, जहां 1576 ने परीक्षा दी, जबकि पंजीकृत अभ्यर्थी की संख्या 2305 थी। डीएस पब्लिक स्कूल में एक ही पाली में परीक्षा हुई, जहां 138 ने ही परीक्षा दी, जबकि पंजीकृत संख्या 191 रहीं। इसके अलावा न्यू हाराइजन स्कूल में चार पालियों में परीक्षा हुई, जहां 1182 पंजीकृत अभ्यर्थियों में 1018 ने परीक्षा में भाग लिया। इसके अलावा रेहकड़ा स्थित सेंट ग्लोबल स्कूल में पंजीकृत 1791 अभ्यर्थियों में 1541 ने परीक्षा में भाग लिया। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में 1296 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जहां 1080 ने परीक्षा दी। गोल्डन पब्लिक स्कूल में 1105 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें 898 ने परीक्षा दी। परीक्षा कराने वाली कंपनी के नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी छह केंद्रों पर शांतिपूण ठंग से परीक्षा हुई। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।