मुजफ्फरनगर में डायट कर्मचारी के घर लाखों की चोरी

LP Live, Muzaffarnagar: नगर में अज्ञात चोरों ने डायट कर्मचारी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने उनके घर से 40-50 हज़ार नगद और सोने चांदी के जेवरात चोरी किए है। शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड की भाटिया कॉलोनी निवासी डाइट कर्मचारी लक्ष्मी रानी ने चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर के अनुसार लक्ष्मी रानी घर के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर डायट कार्यालय गई थी। जब वह वापस लौटी तो देखा कि मुख्य द्वार का कुंडा टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोरों ने घर में प्रवेश कर सामान खुर्दबुर्द कर दिया था। घर की पहली मंजिल पर रखी अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। जिसके लाकर से करीब 40-50 हज़ार रुपए नगद और उस में रखे सोने-चांदी के जेवरात भी चोरी कर लिए गए। शहर कोतवाली पुलिस ने लक्ष्मी रानी के घर हुई चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है।
