कांग्रेसी दलित गौरव संवाद के बाद कर रहे रात्रि चौपाल की तैयारी
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिला कांग्रेस कमेटी के कैंप कार्यालय पर गुरुवार को दलित गौरव संवाद स्वाभिमान के वास्ते-संविधान के रास्ते कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर दलित अधिकार मांग पत्र कार्यक्रम की समीक्षा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा ने की। इस अवसर पर जनपद कार्यकारिणी सदस्य और ब्लाक अध्यक्षों के साथ वार्ता हुई, जिसमें दलितों के घर रात्रि चौपाल की तैयारी की जानकारी दी गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा ने कहा, जिस प्रकार जनपद में दलित गौरव संवाद स्वाभिमान के वास्ते संविधान कार्यक्रम में दलित समाज के बुद्धिजीवियों ने रूची दिखाई। इससे उनमें कांग्रेस पार्टी के प्रति रूचि दिखाई देती है। समाज के डाक्टर, वकील, शिक्षक, समाजसेवियों ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस पहल से समाज के लोगों में आगे भी उत्साह देखने को मिल रहा है। आगे इस कार्यक्रम को और गति देते हुए जिले कि सभी विधानसभाओं में दलित बाहुल्य गांवों मे रात्रि चौपाल लगाई जाएगी, जिसमें विधानसभा वार कार्यकर्ताओं द्वारा रात्रि चौपाल के साथ रात्रि विश्राम किया जाएगा। जिसके अंत में मडंलवार दलित गौरव सम्मान पदयात्रा हर विधानसभा मे निकाली जाएगी। इस दौरान गुफरान काजमी, अशोक वर्मा, लियाकत राव, महफूज राणा, देवेंद्र कश्यप, युगल किशोर भारती, सईद मुनिर, विनोद गुज्जर, मोहसिन पुंडित, राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।