हरेंद्र मलिक की जीत पर कांग्रेस निकाल रही है धन्यवाद यात्रा
मुजफ्फरनगर में मंगलवार से शुरू होकर 15 जून तक विभिन्न विधानसभाओं में निकलेगी यात्रा


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरेंद्र मलिक की जीत पर कांग्रेस धन्यवाद यात्रा निकालेगी। यह यात्रा मंगलवार 11 जून से सदर विधानसभा से शुरू होगी और 15 जून को मीरापुर विधानसभा में समाप्त होगी। इस बीच मुजफ्फरनगर की सभी विधानसभाएं कवर होगी।

जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पं. सुबोध शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों की सोमवार को बैठक साकेत स्थित कार्यालय पर हुई। इस दौरान पंडित सुबोध शर्मा ने सभी पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए बताया कि इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ा, जिसके परिणाम उत्साहजनक रहे। मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक को अपना समर्थन देकर संसद पहुंचाया गया। जीत के पीछे राहुल गांधी की 12 हजार किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा भी है। इसका असर लोकसभा चुनाव में दिख गया है और परिणाम सबके सामने है। इसी क्रम में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर मंगलवार को 11 जून से 15 जून तक प्रतिदिन जनपद की सभी विधानसभाओं में गठबंधन प्रत्याशी को विजई बनाकर सांसद बनाने पर धन्यवाद यात्रा निकालेंगे। इसकी शुरूआत सदर विधानसभा से होगी और शिव चौक, भगतसिंह रोड़, हनुमान चौक, ईदगाह होते हुए खालापार में प्रवेश करेगी। मिनाक्षी चौंक पर धन्यवाद यात्रा का विराम होगा। ऐसे ही अगले दिन 12 जून को बुढ़ाना विधानसभा, 13 जून को पुरकाजी विधानसभा, 14 जून को चरथावल विधानसभा और अंतिम दिन 15 जून को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा का समापन होगा। इसमें सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष पं. सुबोध शर्मा, नसीम मियां, लियाकत राव, अब्दुल्ला आरिफ़,अनिल दत्त शर्मा, गीता काकरान, विनोद गुज्जर, युगल किशोर भारती, सत्यपाल कटारिया, कमल मित्तल, विनोद, राजकुमार धीमान, नफीस त्यागी, ईश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।
