ठंड व कोहरे ने थामी तीन सौ से ज्यादा ट्रेनें
रेलवे ने रद्द की 315 ट्रेनें, दो दर्जन से ज्यादा विलंब से चल रही हैं ट्रेनें

LP Live, New Delhi: देश के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की ठंड के मौसम में घने कोहरे और सुरक्षा कारणों से रेलवे ने कम से कम 315 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां जैसी सवारी गाड़ियां शामिल हैं। वहीं दो दर्जन से ज्यादा र्ट्ने कोहरे के कारण विलंब से चल रही हैं।
रेलवे के अनुसार शुक्रवार को 315 ट्रेनों को रद्द कर दिया, जिनमें आंशिक रुप से रद्द की गई 47 ट्रेनें भी शामिल हैं और कोहरे व मौसम के अनुकूल न होने के कारण एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के परिचालन समय में परिर्वतन तथा 19 ट्रेनों का मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। मसलन ठंड के मौसम में घने कोहरे के कारण रेलवे को 268 ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा है। रेलवे के अनुसार शुक्रवार को कोहरे के कारण 26 ट्रेने विलंब से चल रही हैं।
कई राज्यों के रेल मार्ग प्रभावित
घने कोहरे के कारण जिन रेल मार्गो पर ट्रेने रद्द की गई हैं, उनमें उत्तर भारत के जम्मू, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार और प. बंगाल के रेल मार्ग पर चलने वाली पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। शुक्रवार को नई दिल्ली आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों को शुक्रवार को रद्द किया गया है। शुक्रवार को निरस्त की गई ऐसी ट्रेनों में एक्सप्रेस जींद दिल्ली जंक्शन, सुपरफास्ट चंडीगढ़, सुपरफास्ट अमृतसर जंक्शन-चंडीगढ़, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल, डबल डैकर एसी लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल, डबल डेकर एसी आनंद विहार, लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी, ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम-चंडीगढ़, एक्सप्रेस स्पेशल पठानकोट, विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर और अमृतसर जंक्शन और अजमेर के बीच चलने वाली कई रेल गाडयां शामिल हैं।
