
LP Live, Muzaffarnagar: दीपावली के अगले दिन मंगलवार की सुबह ही सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया एक्टिव मोड में नजर आए। सीएमओ ने मुजफ्फरनगर के कई स्वास्थ्य केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी व कर्मचारियों की उपस्थिति देखी गई। सभी केंद्रों पर सुधार के निर्देश दिए। फलौदा केंद्र पर मिली गडबड़ियों व लापरवाही पर सुधार के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल का निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को दी जाने वाली चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा केंद्र की स्वच्छता एवं अनुशासन बनाए रखा जाए। इस दौरान दवा वितरण कक्ष, टीकाकरण केंद्र और आपातकालीन सेवाओं को देखा।
इसके साथ ही सीएमओ ने फलौदा केंद्र पर भी निरीक्षण किया। वहां भी सभी व्यवस्था, साफ-सफाई, स्टाफ उपस्थिति, दवा भंडारण और मरीजों को दी जा रही सेवाओं का गहन अवलोकन किया इस दौरान ओपीडी रजिस्टर, टीकाकरण रिकॉर्ड, दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। फलौदा केंद्र पर दवा भंडारण कक्ष की व्यवस्था और रिकॉर्ड की स्थिति खराब मिली, जिसमें सुधार के निर्देश दिए गए।
मंगलवार को ही सीएमओ ने पुरकाजी ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरायपुर का औचक निरीक्षण किया गया। वहां पेयजल की व्यवस्था को और बेहतर करने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा औषधियों की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु रूप से चलें और किसी भी मरीज को असुविधा न हो।
इसके बाद उन्होंने कुटेसरा/दहचन्द का औचक निरीक्षण किया। वहां तैनात चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी के साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर बधाई कला तथा सैदपुरा का भी निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और जनसामान्य को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने निर्देश दिए गए।
दिवाली की रात मुजफ्फरनगर में चार स्थानों पर लगी आग, बड़ी घटनाएं टली
Post Views: 151













Total views : 85902