Uncategorizedउत्तर प्रदेशशिक्षास्वास्थ्य

मुजफ्फरनगर में सीएम योगी के विशेष अभियान का शपथ के साथ समापन

5 जनवरी से 4 फरवरी तक चला यातायात जागरुकता अभियान

LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष अभियान सड़क सुरक्षा माह का मुजफ्फरनगर में शनिवार को समापन किया गया। 5 जनवरी  से 4 फरवरी तक इस अभियान के माध्यम से यातायात जागरुकता कार्यक्रम चलाए गए। समापन अवसर पर  सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय परिसर में परिवहन विभाग ने पुरस्कार वितरण  किया। मुख्यमंत्री ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओ को देखते हुए सभी जिलों में इस अभियान को चलवाया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि एवं आयोजकों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा माह मे जनजागरूकता कार्यक्रम, स्लोगन, कविता,  क्विज़, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता व कार्यशाला व गोष्ठी मे सहयोग व प्रतिभाग करने वाले पुलिस अधिकारियों, चिकित्सकों, नेत्र परीक्षण अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम , जनपद मुज़फ्फरनगर के चालकों- परिचालकों, उच्च शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग से छात्र-छात्राओं व प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व मोमेंटो  भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ राजीव कुमार, संरक्षक इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी रहे,  विश्वजीत प्रताप सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन व प्रवर्तन, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ भी दिलाई गयी। कार्यक्रम में  यात्री कर अधिकारी श्री इरशाद अली,  अनुराग वर्मा आरआई ,  इंद्रजीत सिंह उपनिरीक्षक यातायात पुलिस व समाजसेवी श्री मुकुल दुआ नेक, शोबी ज़ैदी, अमन व अन्य स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button