Uncategorized

नए साल के स्वागत के साथ क्लर्स कार्यक्रम का समापन

LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम ग्रुप आफ कालेज में चल रहे क्लर्स 2022 कार्यक्रम के अंतिम दिन नववर्ष 2023 का शानदार आगाज रंगारंग कार्यक्रमों से हुआ। नववर्ष के में सकारात्मक सोच और युवा जोश के साथ युवाओं ने धूम मचाई।

कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, नीरज केदीया, पूर्व विधायक उमेश मलिक, कालेज चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने संयुक्त रूप से किया। रविवार को कार्यक्रम में पालिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना की। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र निक्षेय ने लगन गली गीत पर गाना गाकर कार्यक्रम मे मौजूद अतिथियों एवं विद्यार्थियों का मन मोह लिया। इसके बाद ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं थीम पर नृत्य व नाटिक प्रस्तुति किया। इस दौरान बिजनेस एडमिनीस्ट्रेशन की छात्राओं रिया और नंदनी द्वारा डयूट डांस कर वहा मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा साइलेंट नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके बाद योगा विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा कई प्रकार के योगा आसनों का प्रदर्शन कर कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों को योग करने के लिए प्रेरित किया। वाणिज्य विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा बालिवुड एक्ट किया गया। मैनेजमेंट विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत पर प्रस्तुति कर युवाओं के अंदर देशभक्ति की भावना का संचार किया तथा चारो ओर भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे।
इसके बाद राकेश टिकैत द्वारा कालेज में गैर शिक्षक वर्ग में श्रेष्ठ कार्य करने वाले राजेन्द्र त्यागी, विनय पाठक, अजय कुमार, आदि को भी पुरूस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त समाज सेवी नीरज केदीया द्वारा बेस्ट निदेशक का अवार्ड डा. अश्वनी को दिया गया। वीं एसआरजीसी एक्सेल अवार्ड दिए गए। इसमें कनुप्रिया, साक्षी शर्मा, श्रुति मित्तल, प्रमोद कुमार, मौ. यूसुफ, संदीप राठी, नंदकिशोर, विकास कुमार, आशीष कुमार, मनोज पुंडीर को शामिल किया गया। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमरदीप को महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखने के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मंच संचालन के लिए शहजाद, शबनूर, सोनू, जिगर, मोनिश, दिपक, बबली, आदि को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में देवेन्द्र चौधरी, प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल, रवि गौतम, निदेशक डा. गिरेन्द्र गौतम, डा. आलोक कुमार, प्रमोद कुमार, नीतू सिंह, रूपल मलिक आदि का सहयोग रहा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button