Uncategorized
शिक्षामित्र की वीडियो वायरल होने पर प्रधानाध्यापक पर गिरी गाज
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जनपद के गांव नंगला पिथौरा गांव के कंपोजिट विद्यालय में छात्रा की पिटाई करते शिक्षामित्र का वीडिया प्रसारित होने के बाद मामले में जांच बैठ गई है। वीडियो तेजी से प्रसारित होने के बाद बीएसए शुभम शुक्ल गुुरुवार को स्वयं विद्यालय में जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने छात्रा की पिटाई करते हुए बनाया गया वीडियो भी अपने कब्जे में ले लिया। शिक्षामित्र के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं पूरा मामला होने पर विभागीय अधिकारी को सूचित नहीं करने पर प्रधानाध्यापक गौरव कुमार को निलंबित किया गया है।
गांव खुब्बापुर में छात्र की पिटाई का मामला अभी चल ही रहा था कि छात्रा की पिटाई करते हुए एक और वीडियो मुजफ्फरनगर के नंगला पिथौरा गांव के विद्यालय से सामने आया। वीडियो में कंपोजिट विद्यालय की कक्षा में बैठी छात्रा को शिक्षामित्र उमा देवी पिट रही है। इस दौरान वीडियो बनाने वाली शिक्षिका को भी शिक्षामित्र बीएसए को वीडियो दिखाने की नसीहत दे रही है। यह वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो बीएसए ने खुब्बापुर प्रकरण से सीख लेते हुए शिक्षमित्र पर कार्यवाही प्रक्रिया शुरू करते हुए नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांग लिया। वहीं वीडियो प्रसारित होने के बाद गुरुवार को छात्रा के अभिभावक भी स्कूल में शिक्षामित्र के खिलाफ पहुंच गए। शिक्षामित्र उसी गांव की होने के कारण अभिभावकों को दबाने का प्रयास में लगी रही। उधर इसकी सूचना बीएसए तक पहुंच गई। इसके बाद बीएसए स्वयं विद्यालय पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने शिक्षामित्र को दिए गए नोटिस का जवाब तीन दिन के अंदर नहीं देने पर संविदा समाप्त कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान बीएसए ने शिक्षामित्र द्वारा छात्रा की पिटाई करते हुए बनी वीडियो अपने कब्जे में ले ली। उन्होंने छात्रा और उसके अभिभावकों से भी बात की। पूरा मामला जानने के बाद शिक्षामित्र के व्यवहार और प्रकरण की जानकारी बीइओ और उन्हें नहीं देने पर कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक गौरव कुमार को निलंबित किया गया। बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की गई। सामने आया कि शिक्षामित्र का व्यवहार अनुचित नही हैं। छात्रा की पिटाई करने अभद्र व्यवहार करने वाली शिक्षामित्र की कोई जानकारी बीइआे और मुख्यालय को नहीं दी गई। इस लापरवाही पर प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है।