मुजफ्फरनगर में फरवरी से 21 नए परिषदीय विद्यालयों में चलेगी कक्षाएं
बेसिक शिक्षा विभाग जिले में 131 विद्यालयों में करा रहा निर्माण
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिले में जर्जर भवनों में चल रहे प्राथमिक विद्यालयों को तोड़कर नए भवन तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के 131 परिषदीय विद्यालयों में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें 21 विद्यालयों का निर्माण पूरा हो चुका है। निर्माण इकाइयों द्वारा पांच विद्यालय बेसिक शिक्षा विभाग के सुपुर्द किया गया है, जिनमें इसी महीने कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।
पिछले करीब एक वर्ष से जनपद में जर्जर भवनों को तोड़कर उनके स्थान पर नए भवन निर्माण का कार्य चल रहा था। इस कारण शहरी क्षेत्र में खालापार, गुद्डी बाजार, द्वारिकापुरी, टाउनहाल सहित जनपद के 131 परिषदीय विद्यालय शामिल है। इन स्कूलों को खाली कराने के बाद छात्र-छात्राओं को अन्य पास के विद्यालयों में भेजकर कक्षाएं संचालित कराई जा रही है। इस समस्या का समाधान इसी महीने से होना शुरू हो जाएगा। जिले में 21 विद्यालयों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। इनमें से पांच विद्यालय बेसिक शिक्षा विभाग के सुपुर्द भी कर दिए गए हैं, जिसमें कुछ ही दिनों में कक्षाएं शुरू कराई जाएगी। बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया, जर्जर भवनों में चल रहे विद्यालयों को चिन्हित कर उनमें नए भवन निर्माण का कार्य चल रहा
है। इस प्रक्रिया में 21 विद्यालयों में नया भवन बनकर तैयार हो गया है। पांच विद्यालय में कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।