कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार कोर्ट में हुए पेश, बयान दर्ज कराए


LP Live, Muzaffarnagar: बिना अनुमति लिए जनसभा करने पर पुलिस द्वारा दर्ज मामले में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार समेत चार आरोपी गुरुवार को एमपीएमएलए कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में सभी आरोपियों के बयान दर्ज कराए गए। कोर्ट में साक्ष्य के लिए 27 मार्च की तिथि नियत की गयी है।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता किरण पाल ने बताया वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान थाना छपार क्षेत्र के गांव खामपुर में बगैर अनुमति के जनसभा करने पर पुलिस ने मौजूदा सरकार में कैबिनेट मंत्री समेत अन्य लोगों के खिलाफ आचार संहित उल्लघंन व कोविड प्रोटेकॉल के नियमों का उल्लघंन करने पर माहामारी एक्ट में दर्ज कराया गया था। पुलिस ने कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार समेत चार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी थी। मामले की सुनवाई एमपीएमएलए कोर्ट में चल रही है। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, इमरान समेत चार आरोपी कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में सभी के बयान दर्ज कराए गए है। कोई ने सफाई साक्ष्य के लिए 27 मार्च की तिथि नियत की है।
