प्रदूषण बोर्ड ने 11 पेपर मिलों पर लगाया 20.60 लाख का जुर्माना


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में चल रही 11 पेपर मिलों पर जुर्माना लगा है। जुर्माना वसूली के लिए मुख्यालय को पत्र भेज दिया है।
जिले में भोपा रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में प्रदूषण फैल रहा है। यह पेपर मिलें प्रतिबंधित प्लास्टिक और कचरा जलाकर वायु प्रदूषण फैला रहे थी। एसटीपी प्लांट के प्रयोग बिना ही जहरीले पानी को भी डिस्चार्ज कर नदियों और नालों में छोडा़ जा रहा था। इस स्थिति को देख प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने 11 बड़ी पेपर मिलों पर 20 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जुर्माना वसूली के लिए मुजफ्फरनगर के अधिकारियों ने फाइल लखनऊ मुख्यालय भेज दी है।
इन पेपर मिलों पर लगा जुर्माना

भोपा रोड स्थित बिंदल पेपर मिल लिमिटेड पर 2.19 लाख रुपये, गर्ग डुप्लेक्स एडं पेपर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड पर 1.50 लाख रुपये, मीनू पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 2.10 लाख रुपये, श्री भागेश्वरी पेपर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड (यूनिट-1) पर 1.80 लाख रुपये, श्री सिद्धबली पेपर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड पर 2.10 लाख रुपये, सिल्वरटोन पल्प एडं पेपर प्राइवेट लिमिटेड (यूनिट-2) पर 1.50 लाख रुपये, सिल्वरटोन पेपर लिमिटेड (यूनिट-1) पर 2.10 लाख रुपये, सिल्वरटोन पेपर लिमिटेड (यूनिट-2) 2.10 लाख रुपये, जौली रोड स्थित गैलेक्सी पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 1.40 लाख रुपये, टीहरी पल्प एडं पेपर्स लिमिटेड (यूनिट-1) पर 1. 80 लाख रुपये, तिरूपति बालाजी फाइबर लिमिटेड पर 2.10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कुल 20 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगा है।
बोले अधिकारी
जनपद में पेपर मिलों के निरीक्षण किए गए थे। इसमें कई पेपर मिलों में एसटीपी प्लांट के बिना ही पानी का डिस्चार्ज नालों में होता मिला। इसके साथ वायु प्रदूषण भी मिला है। इसके चलते 11 पेपर मिलों पर 20.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसकी पूर्ण वसूली जल्द ही कर ली जाएगी।
– विपुल कुमार, एई, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड मुजफ्फरनगर
