मुजफ्फरनगर के मयंक को सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री, मिलेगा यह सम्मान
यूपी बोर्ड के 10वीं कक्षा से 11 मेधावी और 12वीं कक्षा से 10 छात्र जिलास्तर पर होंगे सम्मानित

LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के मेधावियों का सम्मान समारोह जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा। 14 जून को लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में 10वीं कक्षा के 11 मेधावी और 12वीं कक्षा के 10 मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। इन छात्र-छात्राओं को 21 हजार रुपये, टेबलेट और सम्मान पत्र दिया जाएगा। वहीं होली एंजिल्स कांवेंट स्कूल के मयंक को मुख्यमंत्री लखनऊ में एक लाख रुपये और टेबलेट देकर सम्मानित करेंगे।
डीआइओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड में 10वीं कक्षा से भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की अविका कौशिक, गोमती कन्या इंटर कालेज जानसठ की आयुषी सिंह, किसान मजदूर इंटर कालेज जसोई के अजुर्न जांगिड़, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के समीर अली, यश सैनी, व शौर्य शर्मा, एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज खानुपुर की ईशा, भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की अवनी सिंहवाल व वरुणा, लाला जगदीश प्रसाद के लक्ष्य रस्तौगी, दयानन्द इंटर कालेज की अग्रिमा गुप्ता सम्मानित किया जाएगा। वहीं 12वीं कक्षा के मेधावी शिवम पाल, अमन पाल, संदीप पाल, कामनी चौहान, अक्षय कुमार, आकाश वैदवान, रोहित कुमार, विथिका गोयल, यशी धीमान व अरुण को सम्मानित किया जाएगा।

मयंक को मिलेंगे एक लाख व टेबलेट: जनपद से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के होली एंजेल्स पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र मयंक तायल को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। 14 जून को लखनऊ में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे। मेधावी को एक लाख रुपये, एक टेबलेट और प्रशस्ति पत्र देंगे। मयंक ने 10वीं में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
