मुजफ्फरनगर में बालाजी जन्मोत्सव की धूम, 23 अप्रैल को निकलेगी शोभायात्रा


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के श्री बालाजी धाम मंदिर परिसर से 23 अप्रैल को बालाजी की भव्य यात्रा नगर में निकलेगी। जिले में बालाजी भगवान का जन्मदिन 10 दिन का मनाया जाएगा। जन्मोत्सव कार्यक्रम 16 अप्रैल से शुरू होकर 25 अप्रैल तक चलेगा। विशाल शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी।

श्री बालाजी धाम मंदिर कमेटी के पदाधिकारी ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इसमे मंदिर संस्थापक सुरेश बंसल ने बताया, इस वर्ष का उत्सव भक्ति, सांस्कृतिक जीवंतता और सामुदायिक एकजुटता की भावना के साथ होगा । हर साल की तरह इस साल भी श्री बालाजी धाम 7 किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें विभिन्न बैंड, झांकियां और अन्य आकर्षण शामिल हैं। भगवान श्री बालाजी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुजफ्फरनगर के भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए अपने रथ पर सवार होकर इस जिले की हर गली का भ्रमण करेंगे। यह यात्रा देशभर में दूसरी सबसे बड़ी यात्रा होगी। इसमे लगभग 5-6 लाख लोग संबंधित सड़कों घरों और अन्य स्थानों से इस यात्रा को देखते हैं और इस जन्मदिन समारोह को भव्य पैमाने शामिल होंगे इसमे विभिन्न बैंड, झांकियां और डीजे शामिल होंगे और अंत में भगवान श्री बालाजी का रथ होगा। बनारस से शंकर का अखाड़ा और नासिक से ढोल इस साल के बड़े आकर्षण होंगे। यात्रा के दौरान जिलों के विभिन्न स्थानों पर पटाखा शो की भी व्यवस्था है। इस अवसर पर सुरेश बंसल, संजय मिश्रा, विजेंद्र मास्टर, तरुण खालसा आदि मौजूद रहे।
