सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी ने मुजफ्फरनगर की प्रधानाचार्य को किया सम्मानित
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के पचेंडा रोड स्थित पीआर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मानसी सिंघल को अनुकरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर रणवीर सिंह ने दिया।
उत्तर प्रदेश के जेपी नगर स्थित ब्लू वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल में कोऑर्डिनेटर और प्रिंसिपल मीट समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अधिकारी डॉ रणवीर सिंह पहुंचे। उन्होंने पीआर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मानसी सिंगल को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यो, उनकी अपने दायित्वों के प्रति सत्य निष्ठा, लगन और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हमेशा कुछ नया करते रहने की इच्छा शक्ति, अपने विद्यालय को बहुत ही कम समय में क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बनाने के लिए दिन-रात किए गए प्रयासों के लिए सम्मानित किया। कहा, वह आज की युवा प्रतिभा के लिए एक मिसाल है अगर आप चाहे तो जीवन में हर वह मुकाम हासिल कर सकते हैं, जिसे पाना आपके जीवन का लक्ष्य रहा हो। आने वाले समय में अपने विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाएं रखने के लिए इसी लगन के साथ कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी । मानसी सिंघल ने संगठन समिति, माननीय क्षेत्रीय अधिकारी और उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों को अपना नाम इस सम्मान के लिए चुना जाने के लिए धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया । शिक्षा के विषय पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हम संकुचित रूप में स्कूली शिक्षा को शिक्षा कहते हैं, लेकिन अगर शिक्षा के व्यापक रूप की बात की जाए तो शिक्षा का अर्थ है बालक के वें सभी अनुभव जिनका प्रभाव उसके जीवन पर जन्म से मृत्यु तक होता है। स्कूल प्रबंधन समिति और समस्त अध्यापक गणों ने उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।