जर्जर स्कूल के भवन का दान के रुपयों से होगा जीर्णाेद्धार, जाट समाज ने दिखाई एकजुटता

LP Live, Muzaffarnagar: विद्यालयों के भवनों की जर्जर हालत पर हो रहे मंथन और चिंता के बीच मुजफ्फरनगर चौधरी छोटूराम इंटर कालेज की जीर्णोद्धार के लिए जाट समाज के लोगों ने आगे आकर दान देने की पहल की है। कालेज में रविवार को हुए दानदाता सम्मान समारोह में करीब 10 से अधिक के लोगों को विद्यालय के भवन निर्माण के लिए धनराशि देने पर सम्मानित किया गया। इन्होंने अब और अधिक दान देकर नए भवन निर्माण कराने का भी आश्वसाशन दिया।
रविवार को चौधरी छोटूराम इंटर कालेज में भारतीय जाट महासभा के महासचिव युद्धवीर सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय भवन जीर्णोद्धार के लिए एक कार्यक्रम हुआ। इसमें प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह मलिक ने आज तक के निर्माण कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। विद्यालय के जीर्णोद्धार में सहयोग करने वाले दानदाताओं को अंगवस्त्र तथा प्रतीक चिन्हित देकर सम्मानित किया गया।
संसद में उठाएंगे मुद्दा: हरेंद्र मलिक

कार्मेंयक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि जर्जर हो रहे स्कूल भवनों का मुद्दा लोकसभा में उठाया जाएगा। भवन हमारे पूर्वजों द्वारा बनाए गए, अब इन्हें सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि शहर के बीचोबीच स्कूल की बिल्डिंग जर्जर होना बड़ा मुद्दा है। ऐसे स्कूलों की नई बिल्डिंग बेहतर करने के लिए सरकार को भी सोचना चाहिए। कार्यक्रम में पहुंचे 10 से अधिक समाज के लोगों ने आगे भी विद्यालय की नए भवन निर्माण के लिए दान देने का आश्वसन दिया। आश्वासन के हिसाब से करीब डेढ़ करोड़ रुपये एकत्रित होने पर सभी ने हर्ष जताया। दान की घोषणा करने वालों में सांसद, समाजसेवी और बिल्डर मौजूद रहे। कार्यक्रम में वसुंधरा रेजीडेंसी के डायरेक्टर अमित चौधरी, शिक्षिका वंदना बालियान सहित समाज के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।
