BSA ने एक दिन में किया चार स्कूलों का निरीक्षण, यह मिली कमियां
LP Live, Muzaffarnagar: बीएसए ने शनिवार को चार परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में शिक्षक अवकाश पर मिले। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी कम मिले, जिन्हें बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
बीएसए संदीप कुमार ने शनिवार को खतौली क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में शिक्षक रवि कुमार अनुपस्थित मिले। वहां पंजीकृत कुल 133 बच्चों के सापेक्ष 118 बालक-बालिकाए ही मिले। अधिकांश बच्चे यूनीफॉर्म में मिले। इसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहिद्दीनपुर में निरीक्षण हुआ। वहां शिक्षा मित्र सुदेश आकस्मिक अवकाश पर मिली। विद्यालय में पंजीकृत कुल 249 बच्चों के सापेक्ष 200 बालक-बालिकाए उपस्थित मिले। फुलत स्थित कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में सहायक अध्यापिका शिप्रा अनुपस्थित पाई गई। कार्यरत अन्य स्टाफ उपस्थित मिला। विद्यालय में पंजीकृत कुल 104 बच्चों के सापेक्ष 72 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। अंत में बीएसए फुलत के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे। बीएसए ने बताया कि निरीक्षण के समय विद्यालय स्टाफ उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें सहायक अध्यापिका बबली प्रसूती अवकाश पर मिली। कार्यरत अन्य स्टॉफ उपस्थित मिला। विद्यालय में पंजीकृत कुल 130 बच्चों के सापेक्ष 98 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। सभी विद्यालयों में भौतिक स्थिति व शैक्षिक स्तर को देखा गया। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार मिला है। अधिकांश बच्चें यूनीफॉर्म में मिले। विद्यालयों में उपस्थिति शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए गए हैं।