स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए सड़कों पर निकले बीएसए
स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता रैली में शामिल हुए मुजफ्फरनगर के बीएसए संदीप कुमार


LP Live, Muzaffarnagar: बच्चों को स्कूल भेजने सहित पोषण जागरूकता के लिए गांव के विभिन्न् क्षेत्रों में रैली निकाली गई। मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर स्कूली बच्चों के साथ बीएसए संदीप कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षक रैली में शामिल हुए। इस दौरान बीएसए ने स्वयं अभिभावकों से बच्चों को स्कूलों में नामांकन कर उन्हें भेजने के लिए आग्रह कर जानकारी दी।
मुजफ्फरनगर के विकास खंडों में संचालित परिषदीय विद्यालयों में बीएसए संदीप कुमार के नेतृत्व में अभियान चला। कंपोजिट विद्यालय वहलना (सदर) एवं सैदीपुर राजू कंपोजिट विद्यालय (जानसठ) के स्कूली बच्चों के साथ गांव में जागरूकता रैली निकलवाई गई। इस दौरान स्कूली बच्चों के परिवार, उनके अभिभावकों से संपर्क कर नवीन नामांकन कराए जाने एवं अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का अनुरोध किया गया।

इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ उनके अध्यापक- अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहे। कंपोजिट विद्यालय सैदीपुर राजू (जानसठ) में सेवानिवृत शिक्षक साबिर अली सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय जंधेडी, नरेश कुमार प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय तिसंग, अनिल कुमार मित्तल सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय तालडा को भी बीएसए ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिन एआरपी द्वारा गत शैक्षिक सत्र में अपने कार्यकाल के दौरान अच्छा कार्य किया गया को भी सम्मानित किया गया।
