पीआर पब्लिक स्कूल में मनाया वीर बाल दिवस


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के पीआर पब्लिक स्कूल ने मंगलवार को वीर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक विशेष प्रार्थना सभा हुई। मुजफ्फरनगर गुरुद्वारा समिति के पदाधिकारियों ने बच्चों को वीर बाल दिवस के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया।

पीआर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में गुरुद्वारा समिति के पदाधिकारी अमरदीप सिंह ने बच्चों को बताया। कि यह दिन सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के बेटों फतेह सिंह और जोरावर सिंह की शहादत को याद करते हुए मनाया जाता है। सन् 1704 में गुरु गोविंद सिंह के साहबजादो ने जुल्मो के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने प्राणों को बलिदान कर दिया था। उन्होंने बच्चों से कहा कि आपके जीवन में बहुत सारे संघर्ष और उतार चढ़ाव आएंगे आपको ऐसे बलिदानियों को अपना आदर्श बनाकर अपने जीवन को आगे बढ़ाना है। इसमें कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्लोगन और स्टोरी राइटिंग प्रतियोगिता हुई। कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता और कक्षा छठी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओ के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीर बाल दिवस पर राष्ट्र के संबोधन का सीधा प्रसारण भी बच्चों को दिखाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने बच्चों से कहा कि अगर हम कुछ करने की ठान ले तो उम्र कोई मायने नहीं रखती है। कार्यक्रम में स्कूल निदेशक अनघ सिंघल सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं माैजूद रहे।
