बेसिक शिक्षकों पर निकली रिकवरी, अफसरों के सामने रखी समस्या
बीएसए और कोषाधिकारी से मिले बेसिक स्कूल के शिक्षक
LP Live, Muzaffarnagar: बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी और कोषाधिकारी से मिले। शिक्षकों ने वर्ष 2018-19 में इनकम टैक्स रिकवरी निकलने का विरोध किया। इस दौरान टैक्स बचत के कागजों जमा किए जाने की जांच की मांग कर उन्हें राहत देने की मांग की गई। कोषाधिकारी ने शिक्षकों को इनकम टैक्स अधिकारी से बात कर राहत मिलने का आश्वासन दिया है।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी शु्क्रवार को जिला कोषागार कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने कोषाधिकारी श्रुति गुप्ता से मिलकर एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि इनकम टैक्स विभाग से शिक्षकों को वर्ष 2018 व 19 में इनकम टैक्स को लेकर रिकवरी जारी हुई है, जबकि उन्होंने अपने छूट के कागज लगवाकर सभी प्रकार से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल की थी। कई वर्ष बार नोटिस दिया गया है। अब सभी बचत के पेपर दोबारा निकलवाना शिक्षकों के लिए परेशानी है। उन्होंने इस मामले में राहत की मांग की। इस मामले से बीएसए संदीप कुमार को भी शिक्षकों ने अवगत किराया है। बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी पर भी शिक्षकों ने आरोप लगाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष बालेंद्र कुमार,राजेंद्र भारसी, पुष्पेंद्र चौधरी, जोगेंद्र सिंह, अमरीश कुमार,अनुज गोयल, निकाश बालियान, सुनील शर्मा, राजीव सहरावत, अमित कुमार, ममता, धर्मवीर, भोपाल, ब्रजपाल सिंह आदि शामिल रहे।