देशराजनीति

भाजपा देश की सबसे अमीर राजनीतिक पार्टी

कार्पोरेट जगत से चंदा लेने में फिर भाजपा अव्वल

भाजपा को 614.53 करोड़ तो कांग्रेस को मिला 95.46 करोड़ रुपये का चंदा
नई दिल्ली। देश के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों द्वारा घोषित कुल आय पांच सालों में 16,071.60 करोड़ रुपये घोषित की गई है। जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान भाजपा को चंदे के रूप में सबसे ज्यादा 614.53 करोड़ रुपये मिले, जबकि प्रमुख विपक्षी कांग्रेस को इस अवधि में 95.46 करोड़ रुपये का चंदा मिला है।

केंद्रीय चुनाव आयोग में राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलो द्वारा प्रस्तुत आय और व्यय ब्यौरे का विश्लेषण करने वाली गैर सरकारी संस्था एडीआर के अनुसार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों द्वारा घोषित कुल आय 12,745.61 करोड़ रुपये है। इस आय में 79.91 फीसदी यानी 12,842.28 करोड़ रुपये देश के आठ राष्ट्रीय दलों और बाकी 20.09 फीसदी यानी 3229.32 करोड़ रुपये आय क्षेत्रीय दलों द्वारा घोषित की गई है। विश्लेषण रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 के भाजपा को पिछले साल मिले चंदे की तुलना में 28 फीसदी का इजाफा हुआ है और करीब-करीब इतना ही इजाफा कांग्रेस को भी हुआ है। 2020-21 में भाजपा को 477.7 करोड़ रुपये का चंदा प्राप्त हुआ, जो इस साल 2021-22 में 28.7 फीसदी बढ़कर 614.5 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कांग्रेस को भी इस अवधि में 28.1 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 95.5 करोड़ रुपये का चंदा मिला, जो पिछले साल 74.7 करोड़ रुपये था। इस आंकड़ों में भाजपा को 79 फीसदी का चंदा मिला है जबकि कांग्रेस को 12 फीसदी ही मिला। तीसरे स्थान पर इस दौरान चंदा प्राप्त करने वाली शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी है, जिसे पिछले साल 26.2 करोड़ के मुकाबले 120 फीसदी बढ़ोतरी के साथ इस साल 57.9 करोड़ रुपये का चंदा हासिल हुआ। जबकि सीपीआई-एम को 10 करोड़ चंदे के रूप में मिले, जो पिछले साल लेकिन पिछले साल 12.8 करोड़ की तुलना में कम है। आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को इस अवधि के दौरान चंदे के रूप में 43 लाख रुपये प्राप्त हुए, जबकि माकपा को 10.05 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई।

लोकसभा चुनाव वर्ष में बढ़ा चंदा
केंद्रीय चुनाव आयोग में राजनीतिक दलों द्वारा घोषित की गई आय में वित्तीय वर्ष 2019-20 यानी लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकतम 4760.09 करोड़ रुपये की राशि राष्ट्रीय दलों द्वारा प्राप्त की गई। लोकसभा चुनाव वर्ष के दौरान राष्ट्रीय दलों द्वारा अधिकतम 1013.805 करोड़ रुपये का चंदा प्राप्त किया गया, जबकि क्षेत्रीय दलों को 233.457 करोड़ रुपये का चंदा मिला। वित्त वर्ष 2018-19 में क्षेत्रीय दलों को सबसे अधिक 1089.422 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई। इस दौरान राष्ट्रीय दलों द्वारा अधिकतम 4186.992 करोड़ रुपये का चंदा प्राप्त किया गया।

दान में लेने में भी राष्ट्रीय दल अव्वल
पिछले पांच वर्षों 2017-21 के दौरान कुल दान का 82.15 फीसदी यानी 10,471.04 करोड़ रुपये 8 राष्ट्रीय दलों द्वारा घोषित किया गया, जबकि शेष 2274.57 करोड़ रुपये यानी 17.85 फीसदी क्षेत्रीय दलों द्वारा घोषित किया गया। इसमें वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक राजनीतिक दलों द्वारा बीस हजार रुपये से अधिक दान का 4353.85 करोड़ रुपये घोषित किया, जिसमें 3618.483 करोड़ रुपये यानी 83.11 प्रतिशत राष्ट्रीय दलों और शेष 735.367 करोड़ रुपये यानी 16.89 प्रतिशत दान क्षेत्रीय दलों द्वारा घोषित किया गया।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button