सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने बिखेरा आवाज का जादू
LP Live, Muzaffarnagar: मां सरस्वती एजुकेशनल एडं चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में संगीत-सरिता म्यूजिक एकेडमी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजिन किया। इसमें कलाकारों ने अपनी गायन प्रतिभा का परिचय देते हुए आवाज का जादू बिखेरा।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित संजीव शंकर, राकेश राठी, मुकेश पाल, महेश जिंदल, गीतकार प्रमोद कुमार शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से मां शारदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन कर किया। इसमें निलेश और विशेष मिश्र ने स्वस्ति वाचन किया। पंडित दिलीप मिश्रा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद संगीत सरिता म्यूजिक एकेडमी के विद्यार्थियों ने संगीत की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन कर अपनी संगीत साधना का परिचय दिया। पुरुष वर्ग में मंगेश त्यागी, मनोज चौधरी, संदीप भारद्वाज, महेश जिंदल, डा. संपूर्णानंद त्यागी, अनुज गौतम, पलविंदर सिंह, पलाश अग्रवाल, शेखर अरोड़ा, निमित कुमार, नितिन कुमार, रविन्द्र कुमार, क्षितिज बालियान , मुकेश ढींगरा , वासु गोयल, निशांत जावला , समक्ष सिंघल , संजय शर्मा, तुषार पाल, सौरव मितल, हर्षित चौहान, विकास कुमार , सक्षम अग्रवाल, प्रिंस , आर्यन वर्मा, जोग ध्यान शर्मा, भव्यम, आशुतोष पाल, निलेश मिश्र ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।
वहीं, महिला वर्ग में प्रियंका गर्ग, रश्मि, रिया, ऐश्वर्या गोयल, पारुल गर्ग, आरती पाल, सिमरन कश्यप, निधि रानी, पूर्णिमा विश्वास, पूनम पंवार, पूनम शर्मा, एकता शर्मा, प्रणवी मित्तल, महकदीप कौर, आनिया शर्मा, ममता सिंह, वंशिका दक्ष, कोमल, दिशा, आरना सिंह, मिश्रिता, धानी ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को नए आयाम दिए। कार्यक्रम का आकर्षण शास्त्रीय गायन रहा। सक्षम अग्रवाल ने राग यमन, समक्ष ने राग मालकौंस, निधि रानी ने राग देश, सिमरन कश्यप ने राग शुद्ध कल्याण एवं आरती पाल ने आभोगी कन्हाड़ा गाकर प्रस्तुत कर सुरों की छटा बिखेरी एवं उपस्थित श्रोताओं को अभिभूत कर दिया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में प्रवेंद्र दहिया, रीटा दहिया, अमित पुंडीर, रोहन त्यागी , सुघोष आर्य आदि मौजूद रहे।