अमित शाह ने मुजफ्फरनगर से पश्चिमी यूपी में बढ़ाया सियासी पारा
विपक्ष पर जमकर बरसे और कहा यूपी से सपा का सफाया करना जरुरी
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने भी मंच को किया साझा
LP Live, Muzaffarnagar: लोकसभा चुनाव में पहले चरण के 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को मुजफ्फरनगर में एक चुनावी रैली में जिस प्रकार से विपक्षी दलों पर हमले बोले उससे पश्चिम यूपी में चुनाव का सियासी पार चरम पर जाता नजर आ रहा है। इस मंच पर भाजपा के सहयोगी दल रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के साथ भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान एवं अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
पश्चिमी यूपी में लोकसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ने लगा, जिसमें विपक्ष के मुकाबले भाजपा के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैलियां करके भाजपा और सहयोगीग दल के प्रत्याशियों के पक्ष चुनाव प्रचार कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह संयुक्त रूप से बुधवार को मुजफ्फरनगर के शाहपुर कस्बा स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के मैदान में भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के समर्थन में चुनावी जनसभा की। इस चुनावी रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ करना है। इसी भूमि से चौधरी चरण सिंह ने किसानों की आवाज उठाने का काम किया और भाजपा सरकार भी लगतार गरीब कल्याण के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गन्ने के दाम बढ़ाए। बसपा ने 19, सपा ने 10 बंद कराई, जबकि भाजपा ने मिलें शुरू कराईं। कश्मीर हमारा है, भाजपा सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाया। सपा कांग्रेस का घमंडिया गठबंधन कभी राम मंदिर नहीं बनने देता।
यूपी से गुंडे कर रहे पलायन
अमित शाह ने कहा कि कैराना से पहले पलायन होता था। जबकि 2017 के बाद यूपी से गुंडे पलायन करने लगे हैं। उनका मकसद परिवार के आदमी को सीएम और पीएम बनाना है, भाजपा गरीबों को आगे बढ़ा रही है। गृहमंत्री अमित शाह व रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ मंच पर क्षेत्र के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। सभास्थल पर सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल के साथ भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात किया गया। रैली में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी और अमित शाह के मंच पर पहुंचते ही मौजूद नेताओं ने उनका अभिवादन किया।