बच्चों को प्रशासनिक अधिकारियों ने किया सम्मानित


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के आवास विकास कालोनी स्थित एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को शूटिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सम्मानि किया। अधिकारियों ने खिलाड़ियों को आगे और अधिक प्रतियोगिताओं में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।

नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में मैडल जीतकर लौटे छात्रों का एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह व एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने सम्मान किया। अपने कार्यालय में सम्मानित करते हुए छात्र-छात्राओं ने उनके पढ़ने और अन्य कार्यों की दिनचर्या पर वार्ता की। इस दौरान उन्हें आगे बढ़कर और अधिक मैडल जीतने के लिए कहा गया। विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक शेखर राणा ने बताया कि पिछले दिनों स्कूल के नौ छात्रों ने नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में मैडल जीते थे। यह प्रतियोगिता फरीदाबाद में आयोजित हुई थी। इसमें खिलाड़ियों ने स्वर्ण व रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया था। इस दौरान प्रधानाचार्य एके मोहन, उमा रानी, मनीष बालियान, चन्द्रशेखर राणा आदि मौजूद रहें।
