गर्मी की छुट्टी से पहले एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में हुई एक्टीविटी
LP LIve, Muzaffarnagar: ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व शहर के स्कूलों में समर कैंप का आयोजन शुरू हो गया है। शहर के एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में सोमवार को हवन के साथ छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। वसुंधरा रेजीडेंसी स्थित एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले छात्रों के लिए अनेक गतिविधियां की। इसमें हवन, फन एन फ्रेलिक, कुकिंग विदाउट फायर, पपेट शो आदि प्रस्तुतियों में प्रतिभाग किया। छात्रों के लिए डांस टाइम का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने खूब मनोरंजन किया। प्रधानाचार्या डॉ मॄणालिनी अनंत ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों का उद्देश्य परीक्षा उपरांत बच्चों में आए मानसिक तनाव को दूर करने व उनका मनोरंजन करने के साथ ही साथ उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना भी है। उन्होंने कहा कि इस ग्रीष्मावकाश में आप सभी पठन-पाठन से भी जुड़े रहें और और शिक्षकों द्वारा दिए गए होमवर्क को अच्छी प्रकार से करें। साथ ही साथ अपने सभी विषयों का भी प्रतिदिन अध्ययन करते रहे जिससे आप अपने विषयों से जुड़े रहे।