अपराधउत्तर प्रदेश
बुढाना के उपद्रवियों पर होगी कारवाई, SSP भी पंहुचे


LP Live, Muzaffarnagar : बुढाना में शनिवार रात में उपद्रव के बाद पुलिस सख्त नजर आने लगी है। रविवार सुबह SSP अभिषेक सिंह ने बुढाना कोतवाली में गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान एसएसपी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले हुए बवाल के दौरान पुलिस का सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया। वहीं आचार संहिता का उलंघन करने, सड़क जाम करने, आरोपी के प्रतिष्ठान पर पथराव करने, आपत्तिजनक नारेबाजी व अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इस मौके पर एसपी देहात आदित्य बंसल, एसडीएम राजकुमार, सीओ गजेंद्र पाल सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आंनद देव मिश्र भी मौजूद रहे।
