आईएमए के होली मिलन कार्यक्रम में उड़ा अबीर गुलाल
LP LIVE, Muzaffarnagar: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सकों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली के खुशियां साझा की। इस अवसर पर चिकित्सकों ने गुलाल लगाया तथा मनमोहक प्रस्तुतियां दी। आइएमए के होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष डा. ललिता माहेश्वरी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसक बाद कार्यक्रम में सभी जनपद चिकित्सा सेवाओं के उपर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। वहीं सभी को हाेली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चिकित्सकों ने चुटकुले, कविताएं आदि सुनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को लोटपोट किया। कार्यक्रम में डा. प्रदीप कुमार एवं डा. मंजू प्रभाकर, डा. वंदना जैन ने संचालन किया। इस अवसर पर डा. सलोनी, डा. निधि, डा. ईना जैन, डा. रजत, डा. दीपा माहेश्वरी आदि ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम सफल बनाने में डा. हेमंत कुमार, डा. प्रीति, डा. याचना, डा. करन मारवाह,
डा. अभिषेक यादव, डा. सुनील, डा. ईश्वर चंद्रा आदि का सहयोग रहा।