पेपर मिल उद्यमियों के लिए दाे दिन का सेमिनार
LP Live, Muzaffarnagar: इंडियन पल्प एंड पेपर टेक्निकल एसोसिएशन (आइपीपीटीए) के तत्वावधान में 30 और 31 अक्टूबर को सेमिनार होगा। इसमें दो दिन देशभर की पेपर मिलों के संचालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुजफ्फरनगर पेपर मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि आइपीपीटीए पेपर मिलों के विकास, पर्यावरण रक्षा आदि के लिए सेमिनार करा रही है, जिसमें 500 से अधिक पेपर मिल संचालक भाग लेंगे।
रविवार को सरकुलर रोड स्थित होटल में प्रेस वार्ता हुई। इसमें आइपीपीटीए के चेयरमैन पवन खेतान ने बताया कि पेपर मिले प्रदूषण को लेकर अधिक बदनाम हो रही है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। सभी मिले 80 प्रतिशत से अधिक रिसाइकिल बेस पेपर बनाती है। मुजफ्फरनगर पेपर निर्माण के मामले में आगे हैं। इसके चलते दो दिन तक यहां एक सेमिनार चलेगा, जिसमें पूरे देश से पेपर मिल के संचालक भाग लेंगे। इस दौरान सभी को पर्यावरण की रक्षा करते हुए पेपर तैयार करने सहित नए विकास कार्यों से रूबरू कराएंगे, ताकि पेपर मिले अधिक कार्य कर इंडस्ट्री को बढ़ाए और राजस्व में भी भागीदारी निभाए। इस दौरान एमके गोयल आदि पेपर मिल संचालक मौजूद रहे।