उत्तर प्रदेशसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म
श्री शीतला माता मंदिर में रविवार से मेला शुरू

LP Live, Desk: मुजफ्फरनगर मीरापुर कस्बे के सिद्धपीठ श्री शीतला माता मंदिर पर होली के चार दिन बाद से लगने वाले सात दिवसीय मेले की तैयारियां पूरी हो गई है। रविवार से ध्वज स्थापना के साथ मेला शुरू हो रहा है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन भी सर्तक है।
मीरापुर में मेरठ-पौढ़ी राजमार्ग से सिकंदरपुर गांव के रास्ते पर स्थित महाभारत कालीन सिद्धपीठ श्री शीतला माता (बबरे वाली) मंदिर में रविवार को ध्वज स्थापना के साथ मेले का शुभारंभ होगा। शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु अपने हाथों में ध्वज लेकर मंदिर पहुंचेंगे। इस मंदिर की मान्यता है कि महाभारत के दौरान अर्जुन व चित्रांगदा के पुत्र बबरूवाहन ने यहां पर कठोर तपस्या कर माता रानी के साक्षात दर्शन किए थे। जिसके बाद उन्होने यहां पर स्वंय इस मंदिर की स्थापना की। तभी से यह मंदिर बबरूवाहन के नाम पर शीतला माता बबरेवाली के नाम से प्रसिद्ध है। मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि सात दिवसीय मेले में कई लाख श्रद्धालुगण मातारानी के दर्शन करेंगे व प्रसाद चढ़ाएंगे। इसकी तैयारियां पूर्ण हो गई है।
