उत्तर प्रदेशहरियाणा
शोक संवेदना व्यक्त करने मुजफ्फरनगर पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला


LP Live, Muzaffarnagar: शहर के ब्रहमपुरी निवासी सचिन चौधरी के आवास पर बुधवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे। उन्होंने सचिन चौधरी की माताजी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शहर के हैंडबाल फेडरेशन आफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट सचिन चौधरी की माता के निधन पर उनके ब्रह्मपुरी स्थित आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। सचिन चौधरी के आवास पर पहुंचकर उपमुख्यमंत्री ने उनकी माता को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सचिन चौधरी की माताजी को श्रद्धांजलि देने वह मुजफ्फरनगर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी कटाक्ष किया। कहा कि भारत अखंड है, यह पहले से ही जुड़ा हुआ है। इस दौरान उनके साथ सपा विधायक पंकज मलिक आदि मौजूद रहे।
