देहरादून-ब्रांदा ट्रेन की चेन पुलिंग पर मुजफ्फरनगर में हंगामा
ट्रेन में बैठने से छूटे खिलाड़ियों के लिए रुकवाई ट्रेन, आरपीएफ ने कोच से लिया जुर्माना
LP Live, Muzaffarnagar: देहरादून-ब्रांदा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने से छूटे कंराटे खिलाड़ियों की मदद के लिए अन्य खिलाड़ियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। चेन पुलिंग होते ही मौके पर आरपीएफ और स्टेशन अधीक्षक पहुंच गए। खिलाड़ियों के ट्रेने में चढ़ने के कारण आरपीएफ ने उन्हें छोड़ने आए कोच को ही पकड़ लिया। लेकिन बाद में जुर्माना अदा कर कोच को छोड़ दिया। कोच को छुड़ाने के लिए पुलिस के साथ शिक्षकों की कहासुनी भी हुई।
जैन कन्या इंटर कालेज नई मंडी और अन्य स्कूलों की 32 छात्राओं को अयोध्या में होने वाली कंराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है। इसके लिए जैन कन्या इंटर कालेज से शारीरिक शिक्षिका सुमन रूनालिया व एक सहायक सभी छात्राओं को अयोध्या में होने वाली प्रतियोगिता में शामिल कराने के लिए देहरादून-ब्रांदा से गाजियाबाद तक जा रहे थे। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर रूकी ट्रेन में सभी छात्राओं के बैठने से पहले ही ट्रेन चल दी। इसको लेकर अन्य खिलाड़ियों ने शोर मचा दिया। एक खिलाड़ी ने चलती ट्रेन में चढ़ रहे खिलाड़ियों काे दुर्घटना से बचाने के लिए चेन खींच दी, जिससे ट्रेन रूक गई। अन्य छात्राएं तो ट्रेन में चढ़ गई, लेकिन स्टेशन पर पुलिस बल और स्टेशन अधीक्षक पहुंच गए। उन्होंने कारण पूछने के बाद शारीरिक शिक्षक को उतरने के लिए कहा, लेकिन प्रतियोगिता आवश्यक होने के चलते वह बच्चों को लेकर रवाना हो गए। आरपीएफ ने उन्हें छोड़ने पहुंचे कोच को पकड़ लिया। इसकी सूचना स्कूलों तक पहुंच गई, जिसके बाद वहां विद्यालयों के शिक्षक पहुंच गए। शिक्षकों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर से छात्राओं के भविष्य से जुड़ा मामला होने की बात कही, लेकिन उन्होंने रेलवे स्टेशन अधीक्षक का आदेश होने का हवाला देेकर कार्रवाई करने की बात कही। करीब आधे घंटे के बाद शिक्षक कंराटे कोच को जुर्माना अदा कर वापस ले गए। रेलवे स्टेशन अधीक्षक अशोक यादव ने बताया कि चेन पुलिंग होने पर मेरे द्वारा आरपीएफ को जानकारी दी गई। इसके बाद आरपीएफ ने खिलाड़ियों को छोड़ने आए कोच को पकड़ लिया था।