शिक्षाहरियाणा

नूंह जिले 28 अगस्त को होने वाली डी.एल.एड. की परीक्षा स्थगित

ब्रजमंडल यात्रा के कारण सभी बैंक और शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद

जिले में धारा 144 लागू करके सुरक्षा के हुए कड़े इंतजाम
LP Live, Gurugram: जिला नूहं में सोमवार 28 अगस्त को प्रस्तावित ब्रजमंडल की धार्मिक यात्रा के मद्देनजर बैंक के साथ सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। इस कारण नूहं में होने वाली डी.एल.एड. की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है।

नूहं जिला के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक नूहं जिला में कुछ संगठनों द्वारा 28 अगस्त को ब्रजमंडल की धार्मिक यात्रा के आह्वान किया है, जिसके कारण कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थान व बैंक 28 अगस्त को बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर यह आदेश जारी किए गए हैं। हरियाणा वद्यिालय शक्षिा बोर्ड से संबद्ध डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) प्रथम वर्ष परीक्षा को भी 28 अगस्त 2023 को स्थगित कर दिया गया है, जिसे यह परीक्षा 04 सितम्बर, 2023 को पूर्व नर्धिारित समय पर संचालित किया जाएगा। जबकि शेष दिनों की परीक्षाएं पूर्व नर्धिारित तिथि पत्र अनुसार संचालित होगी। नूहं जिले में धारा-144 लागू होने व संवेदनशील हालातों को देखते हुए स्कूल बंद के साथ अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्थान बंद रखने के आदेश दिये गये हैं।

शांति व सद्भाव की अपील
उपायुक्त ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने लोगों का भी आह्वान किया है कि वे धैर्य व शांति का परिचय दें तथा किसी भी संदग्धि गतिविधि में शामिल न हो। जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू है, इसलिए सार्वजनिक स्थान पर पांच या इससे अधिक व्यक्ति इकट्ठा न हो।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button