सीएम योगी ने मथुरा को दी 208 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
मथुरा में जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर की सुविधा: योगी आदित्यनाथ
सीएम ने ब्रज तीर्थ विकास परिषद के नए कार्यालय का किया उद्घाटन
LP Live, Mathura: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ब्रजवासियों को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का तोहफा दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा जिले की करीब 121 करोड़ रुपये की 41 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 86 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं उन्होंने सबसे पहले पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को पीएम आवास की सांकेतिक चाबी भेंट की। इसके बाद कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी और 100 आदर्श आंगनवाड़ी केंद्रों को किटों का वितरण किया। सीएम योगी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन भी वितरित किए।
मथुरा के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के 9 वर्ष के यशस्वी कार्यका
ल की उपलब्धियों को लेकर आयोजित एक जनसभा में कहा कि 9 साल बेमिसाल और भारत हुआ खुशहाल। सचमुच ये 9 वर्ष स्वतंत्र भारत के इतिहास में उपलब्धियों से भरा पड़ा है। ये उपलब्धियां हमें हर दिन प्रसंगों के माध्यम से देखा कि जब अमेरिकी सीनेट को पीएम मोदी संबोधित कर रहे थे, तो वहां पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए अमेरिकी सीनेट उतावली दिखाई दे रही थी। दुनिया का कोई ऐसा शख्स नही होगा आर्थिक जगत का भी जो पीएम मोदी से मिलने के लिए उतावला न दिखाई दिया हो। यही नए भारत की नई पहचान है। वैश्विक मंच पर भारत को मिल रहा ये सम्मान, सामान्य सम्मान नही है। ये भारत की 140 करोड़ लोगों को मिल रहा सम्मान है और भारत 140 करोड़ लोगों का सिर गौरव के साथ दुनिया के मंच पर उठाने का अवसर देता है। इस मौके पर मथुरा की सांसद हेमामालिनी और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
श्रीकृष्ण दिया मानव कल्याण का संदेश
सीएम योगी ने श्री कृष्ण भगवान का जिक्र करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने आज से 5 हजार वर्ष पहले साक्षात इस धरा पर अवतरित हुए थे। उन्होंने जो संदेश मानव कल्याण के लिए उस समय दिया था। धर्म
की स्थापना के लिए, न्याय और सत्य की स्थापना के लिए, जो मार्गदर्शन दिया था। वो आज भी सत्य है और शाश्वत है। प्रासंगिकता हर काल हर परिस्थिति में सदैव बनी हुई है। उसी दृष्टि से जब हम यहां पर आते है तो हम गौरव की अनुभूति करते हैं। एक नए अध्यात्म की अनुभूति होती है। नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि अब जिस तरह से ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए विकास परियोजनाएं तैयार हुई हैं। ये योजनाएं जब जमीनी धरातल पर, पूरी तरह से प्रभावी ढंग से लागू हो गई, तो एक बार फिर से हमें द्वापर युग की याद को ताजा करा देगा। फिर से मथुरा, वृंदावन, गोकुल , नंदगांव, बरसाना ये सभी हमें एक बार फिर द्वापर युग की स्मृतियों को ताजा करवा देंगे। हमें फिर से अपने तीर्थों के विकास के लिए कार्य करना है।
करोड़ो की परियोजनाओं का उद्घाटन
सीएम योगी ने कहा कि बहुत शीघ्र हम लोग मथुरा- वृंदावन के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा प्रारंभ करने जा रहे है। जिससे आगरा, दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा से लोग यहां आ सके और यहां से जुड़ सकें। देश में हाइवे, रेलवे, एक्सप्रेस-वे, वाटर-वे, एयरपोर्ट आदि ये सभी सुविधाएं दी जा रही है। इस मौके पर उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मुडेसी एवं गोवर्धन में 100-100 बेड के छात्रावास, जिला कारागार में टाइप-2 के 12 नग आवास तथा 30 क्षमता की 4 नग बैरक एवं सर्किल वॉल, वृंदावन शोध संस्थान के भवन का जीर्णोद्धार एवं निर्माण, राजकीय पॉलिटेक्निक, कोटवन में महिला छात्रावास, कोसी- गोवर्धन-सौंख-फरह मार्ग, गोवर्धन-छाता मार्ग, सौंख- कुम्हेर मार्ग, फरह-अछनेरा मार्ग, जैत से नगला रामताल मार्ग, कोटवन से हताना शेखसाई खरोट होते हुए कोसी-शाहपुर मार्ग, कोसी- शाहपुर से बरचावली-राजागढ़ी-शेरनगर मार्ग का नवीनीकरण का उद्घाटन किया। वहीं उन्होंने सैदपुर गांव में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भवन, राया-सादाबाद मार्ग एवं राया-बलदेव मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का नवीनीकरण, ग्राम डडीसरा स्थित नारद कुंड का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण, गिरिराज-गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर पेयजल पाइपलाइन और टीटीएसपी, गोवर्धन स्थित भरना खुर्द सूर्य कुंड का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण, श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर लीला मंच तथा लाइट एंड साउंड शो तथा उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद का कार्यालय भी ब्रजवासियों को समर्पित की।
इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास
सीएम योगी ने मथुरा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मथुरा एवं गोवर्धन में आधुनिक कार्यशाला और प्रशिक्षण कक्ष, जिला कारागार में टाइप-3 के 4 नग आवास, 30 क्षमता की 4 नग बैरक एवं टाइप-4 का एक नग आवास,मथुरा में दिल्ली-कोलकाता मार्ग (शहरी मार्ग) के किमी 139, (600), 140, 141, 142, 143 में बीसी से नवीनीकरण, भरतपुर गेट स्टेट बैंक चौराहा होते हुए स्टेशन तक मार्ग, कोसी-कामर कोटवन मार्ग, फरह-अछनेरा मार्ग से फरह-सौख मार्ग तक, वृन्दावन परिक्रमा मार्ग से देवी आटस होते हुए राजमार्ग-2 तक संपर्क मार्ग, गोवर्धन बाईपास मार्ग, गोवर्धन छाता मार्ग एवं मथुरा-भरतपुर मार्ग के विभिन्न हिस्सो का नवीनीकरण, सोमना खैर टेटीगांव मार्ग का नवीनीकरण, वृंदावन छटीकरा राज-राधाकुंड मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का सुदृढ़ीकरण, ग्राम सुनरख में सौभरि ऋषि वाटर बॉडी का सौंदर्यीकरण, शिवबाला नगर के सामने से पागल बाबा मंदिर तिराहे तक सोलर लाइट का शिलान्यास किया। वहीं उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का एहसास कराएगा ‘लाइट एंड साउंड शो’ का लोकार्पण भी किया।