दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बंद हुए अवैध कट
LP Live, Muzaffarnagar: दिल्ली देहरादून हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुजफ्फरनगर में सराहनीय प्रयास किए गए। जनपद सीमा के अंदर खतौली से रामपुर तिराहा तक अवैध रूप से कट बने हुए थे जिनके माध्यम से क्षेत्रीय ग्रामीण एवं वाहन चालक शॉर्टकट से सड़क क्रॉस करते थे इसको लेकर चले अभियान में इन कटों को बंद कराया गया। अवैध रूप से खुले कटों को एसडीएम सुबोध कुमार ने बंद कराया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी प्रदीप चौधरी ने बताया कि खतौली हाइवे पर काफी समय से होटल एंव ढाबों वालों की काफी शिकायतें आ रही थी, कि इन्होंने अपने अपने होटल के बाहर अवैध रूप से हाईवे के बीच मिट्टी आदि डालकर अवैध कट संचालित कर लिए हैं। इस कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों की टीम भेजकर अवैध रूप से खुले हुए कट बंद कराए गए हैं। इससे दुर्घटनाओं पर भी विराम लगेगा।