पुंछ-जम्मू हाईवे पर सैन्य वाहन में आग से पांच जवान शहीद
सेना को आतंकी हमले का संदेह, ग्रनेड फेंकने से लगी आग?
LP Live, Jammu: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में में पुंछ-जम्मू राष्ट्री य राजमार्ग पर गुरुवार की दोपहर एक सेना के वाहन में विस्फोट के बाद आग लग गई। इस हादसे में गाड़ी मे सवार सेना के पांच जवाब बुरी तरह झुलसकर शहीद हो गये। सेना को यह भी संदेह है कि यह आतंकी हमला हो सकता है और ग्रनेड फेंकने से आग लगी है।
सेना के प्रवक्ता के मुताबिक को सेना के एक वाहन में एक संदिग्ध विस्फोट के बाद आग लग जाने से 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। यह हादसा भाता धुरियान क्षेत्र में पुंछ-जम्मू राष्ट्री य राजमार्ग पर हुआ। प्रारंभिक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की वजह से वाहन में यह विस्फोट हुआ। सूचना मिलने के बाद सैन्य और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों के साथ मिलकर वाहन में लगी आग बुझाकर राहत और बचाव अभियान चलाया। घटनास्थल पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है। बताया जा रहा है कि घने जंगल वाले भाटादूडियां इलाके में लगी सैन्य वाहन में आग की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्राथमिक तौर पर आसमानी बिजली गिरने से घटना होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर जिस इलाके में यह हादसा हुआ है वहां पिछले साल आतंकियों और सैन्य कर्मियों के बीच कई दिन तक मुठभेड़ भी हुई थी। पुलिस अधिकारी के अनुसार इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि पुंछ-जम्मू नेशनल हाईवे पर सैन्य वाहन कुछ सामान लेकर जा रहा था।
ग्रेनेड अटैक से लगी वाहन में आग?
जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच सेना के ट्रक पर आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी। हमले में 5 जवान शहीद हो गए। फायरिंग के दौरान ट्रक में आग लग गई। ऐसी संभावना है कि आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। सेना ने बताया कि भारी बारिश के कारण विजिबिलिटी कम थी। इसी का फायदा उठाकर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। शहीद हुए पांचों जवान क्षेत्र में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के लिए तैनात थे। हमले में एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है, उसे राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया।